मुरैना कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंघल बस्ती में बुधवार सुबह घर के सामने बैठने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया
.
जानकारी के मुताबिक, राधेश्याम जाटव (65) रोज अपने घर के सामने बैठता है। इसी बात को लेकर उसके पड़ोसी कमल किशोर को आपत्ति थी। बुधवार सुबह पहले दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट का वीडियो आया सामने
राधेश्याम जाटव और कमल किशोर जाटव के परिजनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस मामला
सीएसपी दीपाली चंदेरिया ने बताया कि सिंघल बस्ती में मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन पर दर्ज हुआ केस
- पहला पक्ष- राधेश्याम जाटव, विवेक जाटव, योगेश जाटव
- दूसरा पक्ष- बीर बहादुर जाटव, हेमंत जाटव, कमल किशोर, छोटू जाटव