Last Updated:
Rohit Sharma Samaira sharma Don’t Spill The Water: रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के साथ ‘डोन्ट स्पिल द वॉटर’ गेम खेला, हारने पर चेहरा छुपाया. फैंस बोले- मैदान पर शेर, घर पर बेटी के आगे ढेर. रोहित अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं.

रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह बेटी समायरा के साथ ‘डोन्ट स्पिल द वॉटर’ नाम का गेम खेलते दिखाई दिए. इस खेल में गिलास में पानी गिराए बिना संतुलन बनाना होता है. शुरुआत में रोहित बड़े आत्मविश्वास से खेलते रहे लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे, बढ़ा समायरा ने अपने पापा को पछाड़ दिया. आखिर में गिलास डगमगाया और पानी गिरा. हिटमैन हार गए और समायरा ने जीत का ताज पहन लिया.
View this post on Instagram