Live now
Last Updated:
MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
सुबह की शुरुआत जबलपुर से
11:05 बजे: राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
11:55 बजे: राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का दौरा करेंगे.
दोपहर में कटनी का बड़वारा दौरा
सीएम यादव का काफिला दोपहर 2:30 बजे जबलपुर से कटनी जिले के ग्राम बड़वारा पहुंचेगा. यहां 3 बजे वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदर्शनी और लघु फिल्म का अवलोकन करेंगे. हितलाभ वितरण कार्यक्रम में गरीब और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का फायदा पहुंचाएंगे. सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण करेंगे और बच्चों से खुलकर बातचीत करेंगे.
शाम में भोपाल वापसी और व्यस्त कार्यक्रम
शाम 5 बजे बड़वारा से भोपाल के लिए निकलेंगे और 6:20 बजे राजधानी पहुंचेंगे. 7 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन स्थित सिनेपोलिस, बंसल प्लाजा में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
September 18, 2025 07:38 IST
20 रूपए के जूस के वसूले थे 50 रूपए, अब देने पड़े 5000
खजुराहो के पुरातत्व विभाग में एक घटना सामने आई है जहाँ स्थित कैफे में ओवरचार्जिंग की गई. इस कैफे में 20 रुपए के जूस के लिए 50 रुपए वसूले गए. ग्वालियर के वकील मनोज उपाध्याय ने इस मामले की शिकायत की और जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई. आयोग ने इस मामले में कैफे को 5000 रुपए क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया.
September 18, 2025 07:37 IST
गुरु कृपा होटल पर बदमाशों ने मैनेजर के साथ की मारपीट
गुरु कृपा होटल पर बदमाशों ने मैनेजर के साथ की मारपीट की घटना सामने आई है. खाना खाते समय मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यह मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट के बाद बदमाश तुरंत मौके से फरार हो गए. यह घटना स्टेशन रोड थाना इलाके की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
September 18, 2025 07:36 IST
ग्वालियर में आवारा कुत्ते का हमला
सुल्तान सिंह नामक युवक पर आवारा कुत्ते ने हमला किया. घटना तब हुई जब सुल्तान अपने घर के बाहर पानी भर रहा था. अचानक आए कुत्ते ने सुल्तान के पैर पर हमला कर दिया और उसका मांस नोच खाया. इस हमले से सुल्तान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे तुरंत जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया गया.अस्पताल में सुल्तान का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.