हरदा जिला मुख्यालय पर 19 से 22 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। यह कटौती 11 KV रेलवे फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत नई केबल और पोल लगाने के कारण होगी।
.
इस दौरान अवस्थी कंपाउंड, फाइल वार्ड, नारायण टॉकीज, बाहेती कॉलोनी और देव कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने बताया कि यह कार्य भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। मेंटेनेंस के दौरान तार, ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों की जांच व मरम्मत की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि कार्य समय से पहले पूरा हो जाता है, तो बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, तकनीकी कारणों से समय बढ़ भी सकता है। बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से जरूरी तैयारियां कर लें।