टीकमगढ़ कलेक्टर ने सफाई को लेकर लोगों से लिए सुझाव: रहवासियों ने कचरा वाहन नहीं आने और नालियों की सफाई न होने की शिकायत की – Tikamgarh News

टीकमगढ़ कलेक्टर ने सफाई को लेकर लोगों से लिए सुझाव:  रहवासियों ने कचरा वाहन नहीं आने और नालियों की सफाई न होने की शिकायत की – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के वार्ड नंबर 9 जंग बहादुर की बगिया में स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। नगर पालिका ने जेसीबी मशीन से यहां जमा 20 साल पुराने कचरे की सफाई कराई।

.

कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने शाम 6 बजे वार्डवासियों के साथ चाय पर बातचीत की। उन्होंने स्थानीय लोगों से सफाई को लेकर सुझाव लिए। सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया और कलेक्टर ने लोगों से आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

चाय पर चर्चा के दौरान वार्ड के लोगों ने नियमित कचरा वाहन नहीं आने और नालियों की नियमित सफाई नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद 5 लोगों की स्वच्छता समिति का गठन कर दिया।

उन्हें वार्ड में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदार सौंपी गई। साथ ही लोग सड़क पर कचरा नहीं डालें, इस बात की निगरानी करने की बात कही। समिति के लोगों को नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत यह अभियान चलाया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 9 के पार्षद मुन्नालाल साहू और नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएमओ ने बताया कि जिले के हर वार्ड में ऐसे 5-5 स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों को स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) की श्रेणी में रखा गया है।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान सभी चिन्हित स्थानों की सफाई की जाएगी।



Source link