टीकमगढ़ जिले में पिछले 48 घंटों से मौसम में बदलाव आया है, जिसके कारण रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिले में अब तक 53.3 इंच औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 12.1 इंच अधिक है। इस अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को रबी फसलों की बोनी क
.
बीते 24 घंटे के दौरान पलेरा तहसील में 2 इंच, बड़ागांव धसान में 1 इंच, जबकि जतारा, लिधौरा और टीकमगढ़ तहसीलों में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। जिले की कुल औसत बारिश का आंकड़ा 40 इंच है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा काफी आगे निकल गया है।
पलेरा तहसील में इस बार सबसे अधिक 80.5 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो जिले की औसत बारिश से दोगुनी है। औसत से अधिक बारिश के कारण जिले के सभी तालाब और कुएं पानी से लबालब भरे हुए हैं। खेतों में पानी भरा होने से पहले खरीफ फसलों की बोवनी प्रभावित हुई थी, और अब रबी फसलों की बोनी भी चिंता का विषय बन गई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलेरा तहसील में सर्वाधिक 2014 मिलीमीटर (80.5 इंच) बारिश हुई है। टीकमगढ़ तहसील में 1583 मिलीमीटर (63.5 इंच), बड़ागांव तहसील में 36 इंच, बल्देवगढ़ तहसील में 50.5 इंच, खरगापुर तहसील में 53.2 इंच, जतारा तहसील में 48 इंच, मोहनगढ़ तहसील में 58.6 इंच और लिधौरा तहसील में 43 इंच बारिश दर्ज की गई है।
मौसम में आए इस बदलाव से दिन के तापमान में गिरावट आई है। दिन का तापमान 33 डिग्री से घटकर गुरुवार को 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं रात का पारा 24 डिग्री से घटकर 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी दिन में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।
