Last Updated:
पाकिस्तान की बल्लेबाजी का बुरा हाल हो रखा है वहीं दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी जमकर चौके छक्के उड़ा रहे हैं. उन्होंने रविवार 14 सितंबर को दुबई में टीम इंडिया के खिलाफ 16 गेंद में 33 रन बनाए जबकि बुधवार 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ 14 गेंद में 29 रन की पारी खेली. यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को इसी पारी ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था.
Kuldeep Yadav, who makes 🔔 his personal bunny, is out here praising Shaheen’s batting 🤯
“Shaheen Afridi bohot accha khel rahe, pichle 2 matcho mein bohot thorai kar rahe”