पाकिस्तान खिलाड़ी की कुलदीप यादव ने की जमकर तारीफ, बोला- अच्छा खेल रहा है

पाकिस्तान खिलाड़ी की कुलदीप यादव ने की जमकर तारीफ, बोला- अच्छा खेल रहा है


Last Updated:

कुलदीप यादव ने शाहीन अफरीदी के बल्लेबाजी की की तारीफ
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अब तक इस एशिया कप में कोहराम मचाया हुआ है. पहले मैच में यूएई के खिलाफ धमाल मचाने के बाद पाकिस्तान की टीम की भी उन्होंने हवा निकाली. कुलदीप ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की बल्लेबाजी की तारीफ की है. पिछले दो मैचों में शाहीन ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी का बुरा हाल हो रखा है वहीं दूसरी तरफ शाहीन अफरीदी जमकर चौके छक्के उड़ा रहे हैं. उन्होंने रविवार 14 सितंबर को दुबई में टीम इंडिया के खिलाफ 16 गेंद में 33 रन बनाए जबकि बुधवार 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ 14 गेंद में 29 रन की पारी खेली. यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को इसी पारी ने लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया था.



Source link