64वीं मध्य जोन अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन: सीहोर में आईजी अभय सिंह ने विजेताओं को पदक दिए – Sehore News

64वीं मध्य जोन अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन:  सीहोर में आईजी अभय सिंह ने विजेताओं को पदक दिए – Sehore News


सीहोर में शुक्रवार को 64वीं मध्य जोन अंतर जिला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, देहात ज़ोन भोपाल अभय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

.

मुख्य अतिथि अभय सिंह का सीहोर पहुंचने पर पुष्प गुच्छ और बैच लगाकर स्वागत किया गया। समापन समारोह में प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।

अभय सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने 15 सितंबर से शुरू हुई पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनंदना शर्मा, डीसीपी आजक प्रवीण चढ़ोकर, डीएसपी हेमंत पांडे, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव और आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा सहित खिलाड़ी, प्रशिक्षक और रेफरी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में कुल 31 खेल विधाओं में मुकाबले हुए, जिनमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, कराटे, जूडो, कुश्ती, ताइक्वांडो, बॉडी बिल्डिंग, योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, आर्म रेसलिंग, मैराथन और साइक्लिंग प्रमुख थे। इसमें सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नगरीय भोपाल और रेडियो भोपाल की टीमों ने भाग लिया।

विजयी खिलाड़ियों को आगामी 56वीं मध्यप्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया जाएगा। महिला वर्ग में आरक्षक वैशाली उइके और पुरुष वर्ग में आरक्षक अर्पित गुप्ता (दोनों जिला बल सीहोर) ने सर्वाधिक पदक जीते। टीम स्पर्धा में नगरीय भोपाल ने 34 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीहोर ने 32 स्वर्ण पदक के साथ दूसरा और रायसेन ने 7 स्वर्ण पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में रक्षित निरीक्षक सीहोर और उनकी टीम, जिला खेल विभाग तथा आवासीय खेलकूद संस्थान के प्रशिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Source link