Last Updated:
भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मुकाबले के बीच इरफान पठान और शाहिद अफरीदी की जुबानी जंग तेज हुई, अफरीदी की टिप्पणी पर पठान ने ट्वीट कर तंज कसा.
नई दिल्ली. एक तरफ भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एशिया कप में मैदानी टक्कर हो रही है तो दूसरी तरफ दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर के बीच जुबानी जंग जारी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कुछ दिन पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की सरेआम बेइज्जती की बात सामने रखी तो वो तिलमिला गए. इसको लेकर अफरीदी ने जवाब दिया और अब इरफान पठान ने उनपर ताजा तंज कसा है. उन्होंने इशारा करते हुए कि अफरीदी की हालिया टिप्पणी उनके बारे में थी, क्योंकि दोनों देशों के बीच शब्दों की जंग जारी है.
पठान ने अफरीदी की हालिया टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि पड़ोसी देश के कुछ लोग उनके नाम से “obsessed” हैं. इस विवाद की शुरुआत अगस्त में लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू से हुई. इसमें इरफान पठान ने एक फ्लाइट में अफरीदी के साथ हुई टकराव का जिक्र किया.
Aap Log sahi kehte hain: ‘Ye padosi X players aur media Irfan Pathan ke naam se obsessed hain.’