एशिया कप में एक और बवाल, रिंकू सिंह पर फिर ठनका कुलदीप यादव का माथा

एशिया कप में एक और बवाल, रिंकू सिंह पर फिर ठनका कुलदीप यादव का माथा


Last Updated:

कुलदीप यादव ने एशिया कप में 8 विकेट लेकर दो बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता, उनका रिंकू सिंह के साथ मस्ती का वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

कुलदीप यादव और रिंकू सिंह का वीडिया वायरल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस समय एशिया कप में धमाल मचा रहे हैं. अब तक खेले गए 3 मैचों में 30 साल स्पिनर ने 8 विकेट लिए हैं. उन्होंने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का पुरस्कार जीता. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ भी 1 विकेट चटकाया. मुकाबले से पहले कुलदीप ने रिंकू सिंह पर अपना आपा खो दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान रिंकू सिंह को कुलदीप यादव ने सरेआम मजाक में थप्पड़ जड़ दिए थे. अब दोनों का एक और वीडियो सामने आया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिंकू और कुलदीप यादव आपस में मस्ती करते नजर आए. रिंकू ने कुलदीप से पूछा, “10 वाला बिस्किट पैकेट कितने का है जी?” तो कुलदीप ने जवाब दिया, “क्या? दिमाग विमाग ठीक है तेरा की नहीं?” इस पर रिंकू ने पहले कहा, “पूछना तो पड़ेगा,” और फिर जोड़ा, “गरम हो रहे हो आप.”

View this post on Instagram





Source link