मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शनिवार को दतिया में मेंटेनेंस कार्य की घोषणा की है। इसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसकी वजह से नयाखेड़ा और बसई सब स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों पर मेंटेनेंस होगा। इससे बड़ौ
.
इसके अलावा घूघसी, बड़ौनकला, सीतापुर, उदगवां और बसई इलाके में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
कंपनी ने बताया कि सिकंदरा, लहरा, रावरी, सुनारी, भदौना, बीकर, इमलिया और कामद पंप फीडरों पर भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि आवश्यकता के अनुसार कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।