Last Updated:
Hardik Pandya Catch: ओमान के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने आमिर कलीम का शानदार कैच पकड़ा जिससे मैच का रुख पलटा. जब यह कैच आया उस वक्त हार्दिक बाउंड्री पर बतिया रहे थे.
हार्दिक पंड्या ने शानदार कैच पकड़ा. (Social Media)हार्दिक पंड्या ने किया काम तमाम
दरअसल, 18वें ओवर में ओमान का स्कोर तेजी से बढ़ रहा था और आमिर कलीम (64 रन) व हम्माद मिर्जा (51 रन) की जोड़ी भारत को मुश्किल में डाल रही थी. ओमान के लिए उलटफेर की संभावना बन चुकी थी. तभी हर्षित राणा की गेंद पर कलीम ने फाइन लेग की दिशा में हवा में शॉट खेला. गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी, लेकिन वहां तैनात हार्दिक पंड्या ने दाईं ओर छलांग लगाते हुए हवा में हाथ फैला दिया और हैरतअंगेज कैच लपक लिया. इस कैच ने ना सिर्फ कलीम की पारी का अंत किया, बल्कि मैच का रुख भी पलट दिया. भारतीय खिलाड़ियों और फैंस ने इसे मैच का सबसे बड़ा मोमेंट करार दिया.