इंदौर के सिहासा क्षेत्र में खुले मैदान से बीएसएनल के रिटायर्ड कर्मचारी रमेश पंवार का गुरुवार को शव बरामद हुआ था। उनके हाथ और पेट पर चाकू जैसे धारदार हथियार के निशान पाए गए थे। शुरुआत में पुलिस को हत्या की आशंका थी। सूचना के बाद मौके पर डीसीपी आनंद कल
.
जांच में सुसाइड की बात सामने आई
जांच के दौरान परिवार ने बताया कि रमेश पंवार लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लगातार सुसाइड की बातें कर रहे थे। घटना वाले दिन वह बिना बताए घर से निकल गए थे। देर रात बेटे आशीष ने उन्हें तलाशने की कोशिश की फिर द्वारकापुरी थाने भी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने आवेदन देने और खुद तलाशने की बात कही।
सीसीटीवी में जाते दिखे बुजुर्ग
चंदन नगर पुलिस ने घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें रमेश पंवार अकेले ही जाते दिखे। फुटेज में वह कई बार गाड़ी रोककर सुनसान जगहें तलाशते हुए भी नजर आए। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उन्होंने खुद ही कटर खरीदा था और उससे खुद को चोट पहुंचाई।
इधर शुरुआत में परिवार को तांत्रिक क्रियाओं की भी आशंका थी। फिलहाल पुलिस मामले को सुसाइड मानते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
कई बीमारियों से परेशान थे
रमेश बीएसएनल के रिटार्यड कर्मचारी है। वह शुगर और बीपी पेशेंट थे। घटना के दो दिन पहले ही उनकी अस्पताल छुट्टी हुई थी। उनका एक बेटा अतुल पंवार दुबई में जॉब करता है। वहीं दूसरा बेटा आशीष इंदौर में ही गैरेज चलाता है।