आंखों के सामने मिथुन मन्हास के नए जूते हो गए चोरी… नींद में थे आकाश चोपड़ा

आंखों के सामने मिथुन मन्हास के नए जूते हो गए चोरी… नींद में थे आकाश चोपड़ा


Last Updated:

मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्षबनने जा रहे हैं. मन्हास और आकाश चोपड़ा ने शुरुआती दिनों में एक साथ खूब क्रिकेट खेले हैं. दोनों अंडर 19 क्रिकेट में एक साथ खेले.आकाश चोपड़ा ने एक ट्रेन यात्रा को याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी जूतो की देखभाल करते मन्हास के नए जूते चोरी हो गए थे.

आकाश चोपड़ा ने सुनाया ट्रेन वाला किस्सा.
नई दिल्ली. मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे. मन्हास ने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए लेकिन उन्हें इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका कभी नहीं मिला. वह बतौर अनकैप्ड प्लेयर बीसीसीआई के अध्यक्ष बनेंगे. मन्हास और आकाश चोपड़ा ने एक साथ एक टीम के लिए खूब क्रिकेट खेले हैं. दोनों ने जूनियर स्तर पर एक साथ खेले. पूर्व ओपनर और वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक वाकये का जिक्र किया है. आकाश ने बताया कि कैसे एक बार दोनों ट्रेन से सफर कर रहे थे और मन्हास के नए जूते चोरी हो गए. चोपड़ा ने मन्हास की दिल खोलकर तारीफ की है.

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने खेलने के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘वह (मिथुन मन्हास) हमेशा लोगों के बीच लोकप्रिय रहे. वह उस दिल्ली टीम के कप्तान थे जिसमें कई बड़े स्टार और भारत के खिलाड़ी थे. वे उनके नेतृत्व में खेले. वह अंडर-16 खेलने के बाद जम्मू से आए थे. हम दिल्ली अंडर-19 और फिर भारत अंडर-19 और दिल्ली सीनियर टीम में साथ खेले.’ चोपड़ा ने उन दिनों की एक घटना साझा करते हुए बताया, ‘मैं और मिथुन एक मैच खेलने के लिए एक भीड़-भाड़ वाली ट्रेन में सूरत से मुंबई जा रहे थे. मुझे नींद आ रही थी और मैंने मिथुन से सीट के नीचे रखे अपने नए जूते के डिब्बे की देखभाल करने को कहा. मिथुन ने भी नए जूते खरीदे थे. उसने अपने पैर मेरे जूते के डिब्बे पर रख दिए ताकि वे चोरी नहीं हों.’

आकाश चोपड़ा ने सुनाया ट्रेन वाला किस्सा.
‘वह दोस्तों को बनाना जानता था’
बकौल आकाश चोपड़ा, ‘जब हम मुंबई उतरे तो मिथुन के नए जूते चोरी हो गए. वह दोस्तों को बनाना जानता था. मैंने उन्हें शुभकामनाओं का संदेश दिया. वह ऐसे समय में मध्यक्रम में खेले जब तीसरे नंबर (राहुल द्रविड़), चौथे नंबर (सचिन तेंदुलकर), पांचवें नंबर (सौरव गांगुली) और छठे नंबर (वीवीएस लक्ष्मण) की जगह पक्की थी. वह बदकिस्मत था लेकिन बहुत समझदार व्यक्ति.’

मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर
मिथुन मन्हास ने 18 साल के क्रिकेट करियर में 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 9,714 रन बनाए हैं. पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी ने 70 वर्ष की उम्र होने के बाद बीसीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है. मन्हास का अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना हैरान करने वाली बात है. हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी इस दौड़ में थे. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया अपने पद पर बने रहेंगे.जबकि उपाध्यक्ष पद पर राजीव शुक्ला का काबिज रहेंगे. शुक्ला ने उपाध्यक्ष के रूप में पांच साल पूरे कर लिए हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आंखों के सामने मिथुन मन्हास के नए जूते हो गए चोरी… नींद में थे आकाश चोपड़ा



Source link