बड़वानी | श्रीराम मंदिर परिसर स्थित दुर्गा माता मंदिर के पास शारदीय नवरात्रि पर्व में सोमवार से 9 दिनों तक ओपन गरबा रास होगा। इसकी मंदिर परिसर में तैयारियां जारी है। आयोजन में लव जिहाद जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर भी जागरूकता संदेश देंगे। सकल हिन्दू
.
मंदिर परिसर में 30 हजार वर्गफीट के मैदान में पंडाल सजाया है। आयोजक समूह की ओर से युवाओं से सतर्कता बरतने और गरबा जैसे पवित्र आयोजन को शुद्ध और गरिमामय बनाए रखने की अपील की है। गरबा रास में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पंडाल में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ताकि किसी भी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही आयोजन में पीने के पानी, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था सहित सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मंदिर परिसर की सफाई की। 50 से अधिक कलाकार गरबा रास व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारियों में जुटे हैं।