गुलाबों की नगरी गुना को मिला स्कॉच अवॉर्ड: दिल्ली में हुआ पुरस्कार वितरण, गुना में गुलाब की खेती और प्रोत्साहन के लिए मिला इनाम – Guna News

गुलाबों की नगरी गुना को मिला स्कॉच अवॉर्ड:  दिल्ली में हुआ पुरस्कार वितरण, गुना में गुलाब की खेती और प्रोत्साहन के लिए मिला इनाम – Guna News



दिल्ली में पुरस्कार लेते कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल।

मध्यप्रदेश के गुना जिले को इस वर्ष के स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार गुलाब की खेती में नवाचार और नए प्रयोगों के लिए दिया गया है। शुक्रवार को कलेक्टर किशोर कन्याल और उपसंचालक उद्यानिकी केपीएस किरार ने नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सें

.

स्कॉच पुरस्कार को राष्ट्रीय उत्कृष्टता का मानदंड माना जाता है और यह उन्हीं योजनाओं को दिया जाता है जो नवाचार, पारदर्शिता, ईमानदारी और श्रेष्ठ कार्यान्वयन के उच्चतम स्तर पर खरी उतरती हैं। इस बार गुना जिले को उद्यानिकी विभाग की अभिनव परियोजना “गुना गुलाबों के नगर की ओर बढ़ते कदम: पॉलीहाउस के माध्यम से पुष्प क्रांति” के लिए यह सम्मान दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरूगन मुख्य अतिथि थे। पुरस्कार वितरण स्कॉच समूह के अध्यक्ष समीर कोचर ने किया। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपनी पुस्तक “मोदीनॉमिक्स समावेशी विकास की यात्रा” का विमोचन भी किया।

कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की मान्यता गुना जिले के संकल्प और प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। उन्होंने बताया कि आगामी पांच वर्षों में गुना में पॉलीहाउस गुलाब की खेती का क्षेत्रफल 500 एकड़ तक बढ़ाया जाएगा।

उद्यानिकी उपसंचालक और आयुक्त का संदेश उपसंचालक उद्यानिकी केपीएस किरार ने इस सफलता को जिले की टीम, किसान उद्यमियों और सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास का परिणाम बताया। आयुक्त सह संचालक उद्यानिकी मध्यप्रदेश प्रीति मैथिल ने भी गुना जिले की टीम को हार्दिक बधाई दी और इसे पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात बताया।



Source link