कलेक्टर रुचिका चौहान ने तैयारियों का निरीक्षण किया।
ग्वालियर में रविवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नमो मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन नशामुक्ति, स्वच्छता और विकसित भारत का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
.
मैराथन सुबह 7 बजे लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) से प्रारंभ होगी। धावक रेसकोर्स रोड से रेलवे स्टेशन, तानसेन तिराहा और आकाशवाणी होते हुए आगे बढ़ेंगे। फिर कृषि विश्वविद्यालय, सूर्य नमस्कार तिराहा और मेला रोड से होकर वापस एलएनआईपीई पहुंचेंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को मैराथन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने धावकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय और एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।