खरगोन में नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो गई हैं। रविवार रात 8 बजे बुरहानपुर से 17 फीट ऊंची माता की प्रतिमा ज्योतिनगर मंदिर परिसर पहुंची। श्रद्धालुओं ने ढोल-ताशे के साथ गरबा नृत्य कर प्रतिमा का स्वागत किया।
.
ज्योतिश्वर महादेव मंदिर परिसर में बालाजी मंदिर की तरह विशेष मंच तैयार किया गया है। सोमवार से घट स्थापना के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समिति अध्यक्ष इंजीनियर नितिन मालवीय ने बताया कि घटस्थापना के बाद प्रतिमा के 16 श्रृंगार किए जाएंगे।
नवरात्रि के दौरान बालिकाएं और महिलाएं राजस्थानी और गुजराती गरबे से माता की आराधना करेंगी। समिति सदस्य दिलीप सोनी के अनुसार, 71 फीट के दिव्य दरबार में तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।


