देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू होने जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नवरात्र की पूर्व संध्या पर चामुंडा मंदिर के सामने 151 दीपकों की आकर्षक दीपमाला प्रज्वलित की ग
.
इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। माता चामुण्डा और मां तुलजा भवानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचेंगे। प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए पुख्ता व्यवस्था की है। रविवार की देर शाम को अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी, एसडीएम आनंद मालवीय, सीएसपी सुमित अग्रवाल और तहसीलदार सपना शर्मा ने मंदिर का निरीक्षण किया।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम, वन विभाग और यातायात विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। शहर में सार्वजनिक पंडालों में मां भगवती की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। नवरात्रि के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
