बैतूल में दूसरे दिन मिला मासूम का शव: चिखलार के सुरमा खदान तालाब में नहाने के दौरान डूबा; रातभर से तलाश रहे थे परिजन – Betul News

बैतूल में दूसरे दिन मिला मासूम का शव:  चिखलार के सुरमा खदान तालाब में नहाने के दौरान डूबा; रातभर से तलाश रहे थे परिजन – Betul News


बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलार में सुरमा खदान तालाब में नहाने गए 10 वर्षीय बालक सागर वरकड़े की डूबने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। परिजन शनिवार रात भर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन शव रविवार सुबह तालाब में मिल

.

चार साल से चिखलार में रह रहा था

मृतक सागर के पिता सीताराम वरकड़े ने बताया कि वह ग्राम कुटंगा (थाना चिचोली) के रहने वाले है। लेकिन वह पिछले चार सालों से अपने परिवार के साथ चिखलार में रह रहे है। पूरा परिवार मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा है।

दोस्त के साथ तालाब गया, फिर नहीं लौटा

जानकारी के अनुसार, सागर शनिवार को अपने एक दोस्त के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जबकि उसका साथी वहां से चला गया। जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान तालाब किनारे सागर के कपड़े पड़े मिले।

रविवार सुबह मिला शव

ग्रामीणों की मदद से रविवार सुबह करीब 5 बजे तालाब में उसकी तलाश की गई, जहां से सागर का शव बरामद हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

चौथी कक्षा में पढ़ता था

सागर चौथी कक्षा का छात्र था और अपने परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। उसकी एक बड़ी बहन भी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।



Source link