मंदसौर में गरबा प्रैक्टिस के दौरान महिला का अपहरण, VIDEO: भावसार धर्मशाला में 5-7 लोग घुसे, महिला को घसीटकर ले गए; पुलिस टीमें तलाश में जुटीं – Mandsaur News

मंदसौर में गरबा प्रैक्टिस के दौरान महिला का अपहरण, VIDEO:  भावसार धर्मशाला में 5-7 लोग घुसे, महिला को घसीटकर ले गए; पुलिस टीमें तलाश में जुटीं – Mandsaur News



मंदसौर शहर में गरबा प्रैक्टिस के दौरान महिला के अपहरण का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात खानपुरा क्षेत्र स्थित भावसार धर्मशाला में हुई, जहां गरबा की तैयारी में जुटी महिलाओं और युवतियों के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई।

.

गरबा प्रैक्टिस के दौरान घूसे युवक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गरबा प्रैक्टिस के दौरान 5 से 7 अज्ञात युवक पंडाल में घुसे और ‘चंदा’ नाम की महिला को निशाना बनाते हुए उसे जबरदस्ती घसीटते हुए बाहर ले गए। जब अन्य महिलाओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनसे धक्का-मुक्की और मारपीट भी की।

महिला को जमीन पर घसीटते हुए ले गए

अपहरणकर्ता महिला को पंडाल से बाहर जमीन पर घसीटते हुए ले गए और फरार हो गए। इस पूरी घटना से कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है।

अलग-अलग टीमें कर रही तलाश

थाना प्रभारी ने बताया कि मंदसौर पुलिस ने महिला की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगातार दबिश दे रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है।

TI ने बताया कि जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा। घटना के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है।



Source link