छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धुबेला में शनिवार को शराब पार्टी के दौरान विवाद हो गया। शराब पी रहे एक युवक और दो लड़कियों ने एक किसान पर बियर की बोतल से हमला कर दिया। इस घटना में किसान के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई
.
शराब पीने से मना करने पर हमला
जानकारी के अनुसार, मऊसानिया के पास धुबेला में शनिवार दोपहर एक युवक और दो युवतियां बाइक से पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों नशे की हालत में थे और खुले में शराब पी रहे थे। इसी दौरान पास के खेत से गुजर रहे किसान विनीत ने उन्हें शराब पीने से मना किया।
यह बात तीनों को नागवार गुजरी और उन्होंने मिलकर विनीत पर बियर की बोतल से हमला कर दिया। हमले में विनीत को सिर, गाल और गले में गंभीर चोटें आईं। हालत बिगड़ने पर पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक को लड़की के बाल पकड़कर मारते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक लड़की के हाथ में चप्पल है और एक व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
मौके पर पहुंचे परिजन
पीड़ित विनीत के बड़े भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे, तो दोनों लड़कियों ने माहौल बिगाड़ने के लिए अपने कपड़े फाड़ लिए। इसके अलावा, आरोपियों ने एक शिक्षक को भी टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दोनों लड़कियां मौके से फरार हो गईं।
एक युवक हिरासत में, लड़कियों की तलाश जारी
नौगांव थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। दोनों लड़कियां फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।