नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात में स्पिनरों को मदद मिलती है. हालांकि, अबू धाबी की तुलना में दुबई में यह अधिक है. उम्मीद है कि अगर अक्षर फिट हो गए तो भारत तीन स्पिनरों के साथ वापसी करेगा. शुरुआत में गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच बढ़ता है, बल्लेबाजों की असल परीक्षा चालू होती है. कप्तान सूर्यकुमार यादव की मानें तो दुबई में इस बार ओस का असर नहीं है, लेकिन फिर भी हाल के आंकड़े बताते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत दर्ज करती है.पिछली बार जब दोनों भिड़े थे तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, वो भी ऐसी सूरत में जहां लक्ष्य का पीछा करना आसान था. भारत ने अपना पिछला मैच ओमान के खिलाफ खेला है, जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 4 ही विकेट पाई. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के विरुद्ध 7 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी है. भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 मुकाबले जीते, लेकिन अति-आत्मविश्वास से बचना होगा.