नई दिल्ली. एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज पर हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. इस हाई-प्रेशर मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि पता नहीं आप किस राइवलरी की बात कर रहे हैं, हमने तीन मैच खेले और तीनों जीते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस बेहतर खेलने पर है, बाकि विवादों को हम तुल नहीं देते. इस तरह उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बोलती बंद कर दी. सूर्या ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आप किस राइवलरी की बात कर रहे हैं.मेरे लिए, जब मैं मैदान पर कदम रखता हूं और पूरा मैच देखता हूं. मैं अपने साथी खिलाड़ियों से कहता हूं कि अब सबका मनोरंजन करने का समय है. हम बस अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हमने तीन मैच खेले हैं, और हर एक मैच दूसरे मैच की जीत जितना ही मजेदार था.