Last Updated:
हुंडई मोटर कंपनी ने न्यूयॉर्क में 2030 तक 5.55 मिलियन ग्लोबल व्हीकल सेल का लक्ष्य रखा है, जिसमें 18 नए मॉडल, जेनेसिस हाइब्रिड, पुणे निर्यात हब और भारत-केंद्रित ईवी शामिल हैं.
18 मॉडल्स का डेब्यू
कंपनी ने जो घोषणाएं की हैं उसमें सबसे बड़ी हाईलाइट पोर्टफोलियो का विस्तार है, जिसमें 2030 तक 18 से ज्यादा मॉडलों का डेब्यू किया जाएगा. हुंडई का लक्जरी ब्रांड, जेनेसिस, भी 2026 से नए हाइब्रिड मॉडलों के साथ विस्तार करेगा. कार निर्माता ने कंफर्म किया है कि है कि बिल्कुल नया हुंडई पैलिसेड हाइब्रिड ब्रांड की नेक्स्ट जेन की TMED-II तकनीक के साथ डेब्यू करेगा, जो बेहतर प्रदर्शन और माइलेज का वादा करता है.
हुंडई 2030 से पहले उत्तरी अमेरिका में मिडसाइज पिकअप ट्रक सेगमेंट में प्रवेश करने की भी योजना बना रहा है. कार निर्माता ने पुष्टि की है कि पहले हुंडई एक्सटेंडेड रेंज ईवी (EREVs) 2027 में आएंगे. इन मॉडलों में हाई परफॉर्मेंस बैटरी और मोटर्स होंगे, जो बैटरी-इंजन इंटिग्रेशन के जरिए से 960 किमी (600 मील) से ज्यादा की रेंज के साथ ईवी जैसी ड्राइविंग अनुभव एंश्योर करेंगे.
सिलेक्टेड बाजारों के लिए नई कार
लोकली डिवेलप की गई ईवी 2030 से पहले हुंडई मोटर कंपनी ने कंफर्म किया है कि है कि वह चुनिंदा बाजारों के लिए प्रोडक्ट्स को डिजाइन करेगी. भारत को लोकल जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया पहला हुंडई ईवी मिलेगा, जिसे लोकल सप्लाई चेन से सपोर्ट किया जाएगा. यह भारत-केंद्रित हुंडई इलेक्ट्रिक कार 2030 से पहले सड़कों पर उतरेगी.
पुणे सुविधा बनेगी निर्यात हब इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर ने खुलासा किया है कि वह 2030 तक अपनी ग्लोबल प्रोडक्शन क्षमता को 1.2 मिलियन यूनिट बढ़ाएगा. इसमें भारत के पुणे में मल्टी-मॉडल निर्यात हब से 250,000 यूनिट, HMHAMA (हुंडई मोटर ग्रुप मेटाप्लांट अमेरिका) से 500,000 यूनिट और उल्सान में डेडिकेटेड ईवी फैसिलिटी के लिए 200,000 यूनिट शामिल होंगे.
2028 तक प्लान
2028 तक 3 हाइब्रिड एसयूवी हुंडई मोटर इंडिया 2027 में अपनी पहली हाइब्रिड वाहन – नई जनरेशन क्रेटा – पेश करेगी. एसयूवी में 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का हाइब्रिड वेरियंट होने की संभावना है. कार निर्माता ने 2027 के लिए एक 3 रो हाइब्रिड एसयूवी की भी योजना बनाई है, जो अल्काजार और टक्सन के बीच स्थित होगी. कोडनेम हुंडई Ni1i, इस हाइब्रिड एसयूवी के नए क्रेटा हाइब्रिड के साथ पावरट्रेन शेयर करने की संभावना है. हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पैलिसेड भी 2028 में भारत में आएगा.