दुकानदार ने बताया कि 5 लाख नुकसान हुआ।
उमरिया जिला मुख्यालय के विनोबा मार्ग स्थित अंजली ज्वैलर्स में चोरी की वारदात सामने आई है। रविवार की रात करीब 2 बजे दो चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने साढ़े 4 किलो चांदी और शादी के जेवर चुरा लिए। कुल मिलाकर करीब 5.5 लाख रुपए का नुकसान
.
दुकान के मालिक पीयूष सोनी के चाचा सोमवार अल सुबह जब जबलपुर जा रहे थे, तब उन्होंने दुकान का शटर उठा हुआ देखा। उन्होंने तुरंत पीयूष को फोन किया। मौके पर पहुंचने पर दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दुकान का ताला तोड़ते हुए नजर आए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है। कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
इसी दुकान में हुई लाखों की चोरी।