Last Updated:
IND vs PAK Asia Cup 2025: दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कैच छोड़ने वाले प्लेयर्स से फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सवाल-जवाब करने वाले हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद मजाकिया लहजे में अपने खिलाड़ियों को टाइट कर दिया.
दरअसल, सुपर-फोर राउंड के अपने पहले मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग अपेक्षा के अनुरुप नहीं रही. मैच में अगर पाकिस्तान 171 के स्कोर तक पहुंच पाया तो उसमें कुलदीप यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा सहित कई भारतीय फील्डर्स ने कैच टपकाएं.
फील्डिंग कोच ने ई-मेल भेजा है
प्राइज सेरेमनी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘जिन खिलाड़ियों की उंगलियों में मक्खन लगा था, फील्डिंग कोच ने उन्हें ईमेल भेजकर अपने ऑफिस में बुलाया है, लेकिन ऐसा होता है, यह खेल का हिस्सा है. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह पहले मैच में ही हुआ था और हमें अभी और भी महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं.’
सूर्यकुमार ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां अनुकूल थीं और उन्होंने सातवें से पंद्रहवें ओवर के बीच स्मार्ट क्रिकेट खेलने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘जो टीम सातवें से पंद्रहवें ओवर के बीच अच्छा क्रिकेट खेलेगी, उसका पलड़ा भारी रहेगा. आपको अंत में अपनी योजनाओं के साथ और भी चतुराई से खेलना होगा. पावरप्ले में गेंद सख्त होती है और आप उसे सही टाइमिंग से खेल सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको चतुराई से बल्लेबाजी करनी होगी. आज हमने यही किया.’
शिवम दुबे के सिर बांधा जीत का सेहरा
भारतीय कप्तान ने शिवम दुबे की बॉलिंग को मैच में अहम मोड़ बताया, जिन्होंने चार ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट वाला शानदार स्पैल फेंका. सूर्यकुमार ने कहा, ‘पहली पारी के दौरान ड्रिंक्स का समय निर्णायक मोड़ साबित हुआ. गेंदबाजों ने अपनी लाइन और लेंथ बदली, ज्यादा ऊर्जा दिखाई और स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. शिवम दुबे का स्पैल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. वह अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह उनके लिए एक बेहतरीन मैच था. वह हमेशा कम से कम दो ओवर करना चाहते थे, लेकिन आज उन्होंने चार ओवर डाले और वह बहुत खुश थे. वह अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट थे. इससे मेरा काम आसान हो गया.’
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें