- Hindi News
- Career
- Justice Pawan Kumar Bajanthri Becomes The 46th Chief Justice Of Patna High Court
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी ने रविवार, 21 सितंबर को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वो उच्च न्यायालय के 46वें चीफ जस्टिस बने हैं। पटना स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई।
अब तक जस्टिस बजंथरी पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे।

लिंगायत सोसाइटी के स्कूल से पढ़ाई हुई
बजंथरी का जन्म कर्नाटक के बेलगावि (तब के बेलगाम) जिले में हुआ। उनका परिवार कन्नड़ ब्राह्मण समुदाय से आता है। उन्हें बचपन से ही वकालत पेशे में दिलचस्पी थी।
बजंथरी की शुरुआती पढ़ाई बेलगावि में ही पूरी हुई। उन्होंने कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन (KLE) सोसाइटी के विद्यावर्धक संघ (VVS) से स्कूलिंग पूरी की। फिर बेंगलुरु चले गए। यहां उन्होंने S.J.R. कॉलेज ऑफ लॉ से LLB किया। फिर प्रैक्टिस की ओर रुख किया।
कर्नाटक PSC के स्टैंडिंग काउंसल रहे
जस्टिस बजंथरी ने साल 1990 में वकालत के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। फिर उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपनी प्रैक्टिस शुरू की। उनके वकालत का सिलसिला लगभग 25 सालों तक चला। इस दौरान 1993-94 में कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) के स्टैंडिंग काउंसल बनाए गए। साथ ही, मई 2006 में भारत सरकार के नोटरी बने।
2015 में हाईकोर्ट के जज बने
जस्टिस बजंथरी 2 जनवरी, 2015 को कर्नाटक हाईकोर्ट के एडिशनल जज बनाए गए। इस पद पर वो मात्र 2.5 महीने तक रहे। फिर उनका ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कर दिया गया। यहां उन्होंने 16 मार्च, 2015 को परमानेंट जज के रूप मे शपथ ली।
नवंबर, 2018 में जस्टिस बजंथरी का दोबारा ट्रांसफर हुआ और वे कर्नाटक हाईकोर्ट में जज बने। अक्टूबर, 2021 को उन्हें पटना हाईकोर्ट में जज बनाया गया।
एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे
27 अगस्त, 2025 को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपुल एम. पंचोली सुप्रीम कोर्ट में बतौर सीनियर जज प्रमोट हुए। इसके बाद जस्टिस बजंथरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया था। अब तक वो पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे।
पटना हाईकोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस बने

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जस्टिस बजंथरी को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 11 सितंबर, 2025 को जस्टिस बजंथरी को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की। शनिवार, 20 सितंबर को उन्हें मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया। केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी थी। फिर 21 सितंबर, 2025 को पटना हाईकोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस के रूप में पदभार संभाला।
————————————————————————–
ये खबर भी पढ़ें…
DU स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट बने ABVP के आर्यन मान: संजय दत्त-मासूम शर्मा ने वोट अपील की, पिता और भाई मशहूर शराब कारोबारी, जानें कंप्लीट प्रोफाइल

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी DUSU इलेक्शन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी बैक्ड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP के आर्यन मान प्रेसिडेंट चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस बैक्ड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया। पढ़ें पूरी खबर…