दंपती ने विला खरीदने के लालच में गंवाए 22 लाख: इंदौर क्राइम ब्रांच ने कॉल करने वाली युवती और मालिक को पकड़ा – Indore News

दंपती ने विला खरीदने के लालच में गंवाए 22 लाख:  इंदौर क्राइम ब्रांच ने कॉल करने वाली युवती और मालिक को पकड़ा – Indore News



इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक महिला और उसके साथी को मुंबई से पकड़ा है। आरोपियों ने इंदौर के एक दंपती के साथ फेसबुक पर विला सस्ते में देने का विज्ञापन दिया। जिसमें धोखे से करीब 22 लाख की अमाउंट ठग ली।

.

इस मामले में क्राइम ब्रांच में पीड़ित दंपती ने शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल डिटेल के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से 6 कीपैड मोबाइल, 5 स्मार्ट मोबाइल, 4 लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पदमावती कॉलोनी निवासी आकांक्षा पति विवेक वाजपेयी ने बताया था कि फेसबुक पर जयपुर राजस्थान स्थित दी दाऊ ओ मुंतजाए प्रोजेक्ट में फाइव स्टार विला बेचने के नाम उन्हें कुछ लड़कियों ने मोबाइल पर संपर्क किया।

जिसमें अलाटमेंट लेटर लेकर 22 लाख 17 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की। आकांक्षा को जयपुर राजस्थान स्थित Di Dau O Muntajae प्रोजेक्ट में फाइव स्टार विला देने के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया। रुपए भी नहीं दिए गए।

मामले में पहले कॉल करने वाले प्रीत राव उर्फ प्रीति यादव निवासी आई ब्लॉक शिवराम पार्क नागलोई दिल्ली की जानकारी लगी।

उससे बात करने पर मालिक धर्मेंद्र उर्फ धीरज वाधवानी महिमा अलींजा पत्रकार कॉलोनी जयपुर राजस्थान की जानकारी सामने आई। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link