बदरवास में केमिकल टैंकर पलटा: बस के अचानक ब्रेक से हुआ हादसा, लोगों ने तेल समझकर भरना शुरू किया – Shivpuri News

बदरवास में केमिकल टैंकर पलटा:  बस के अचानक ब्रेक से हुआ हादसा, लोगों ने तेल समझकर भरना शुरू किया – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनएच 46 बायपास पर रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पॉलिथीन बनाने वाला केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, वहीं टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। सुबह होते ही आ

.

कार और बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा जानकारी के अनुसार, पीलीभीत निवासी ड्राइवर सतीश सिंह टैंकर (HR 38 AH 0143) लेकर मुंबई की फैक्ट्री से आसाम जा रहा था। टैंकर में पन्नी बनाने वाला केमिकल भरा हुआ था। ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही वह बदरवास बायपास पर पहुंचा, तभी एक सवारियों से भरी बस ने ओवरटेक कर अचानक ब्रेक लगा दिए। बस से टकराव टालने के प्रयास में कार और बाइक को बचाने के चक्कर में टैंकर बेकाबू होकर पलट गया।

घटना के बाद बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर टैंकर के पास जाने से रोका, वहीं घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।



Source link