वाह रे मोबाइल! बिगड़ गई 12 साल की बच्ची, दक्षिण कोरिया जाने के लिए घर से भागी, वजह सुनकर पुलिस के उड़े होश

वाह रे मोबाइल! बिगड़ गई 12 साल की बच्ची, दक्षिण कोरिया जाने के लिए घर से भागी, वजह सुनकर पुलिस के उड़े होश


Last Updated:

Indore News: मोबाइल का बच्चों पर किस हद तक असर हो रहा है, इसकी बानगी इंदौर में देखने को मिली. यहां तो गजब ही हो गया. 12 साल की बच्ची घर से भागी. फिर…

प्रतीकात्मक तस्वीर.
Indore News: एमपी के इंदौर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 12 वर्षीय एक बालिका को बस स्टैंड के पास अकेले घूमते पाया गया. बच्ची को अकेले घूमते हुए एक बस चालक ने देखा तो पुलिस को खबर की. पुलिस ने जब बच्ची से जानकारी की तो सकबे होश उड़ गए. दरअसल, वह बच्ची कोरिया जाने के लिए निकली थी.

साउथ कोरियन युवा और बाल कलाकारों की वह फैन है. सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करती है. इनसे मिलने के लिए वह घर छोड़कर साउथ कोरिया जाने के इरादे से निकल पड़ी थी. छोटी ग्वालटोली थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस वालों के उड़े होश!
थाना प्रभारी संजू कामले ने बताया, सूचना एक बस चालक से मिली थी, जिसने देखा कि एक बच्ची जो अच्छे परिवार से लग रही है, लेकिन तनावग्रस्त और अकेली बस स्टैंड के आसपास भटक रही है. महिला पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को थाने ले आई. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह बिना माता-पिता को बताए महू से इंदौर आई है और यहां से साउथ कोरिया के लिए बस पकड़ना चाहती थी. उसे लगा कि सरवटे बस स्टैंड से सीधे कोरिया जाने वाली बस मिल जाएगी. बच्ची ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई कर रही है और सोशल मीडिया पर कोरियन स्टार्स की जीवनशैली से इतनी प्रभावित है कि उनसे मिलने का सपना देखती है.

ऐसे मिला बच्ची का परिवार
प्रारंभिक जांच में बच्ची ने खुद को खरगोन की निवासी बताया, लेकिन वहां से कोई गुमशुदगी रिपोर्ट नहीं मिली. गहन पूछताछ के बाद पता चला कि वह एक महीने पहले परिवार के साथ महू के बडगोंदा गांव में शिफ्ट हुई थी. महू पुलिस से संपर्क करने पर परिवार की जानकारी मिली, जहां भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं थी. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में डांट-फटकार के कारण बच्ची नाराज हो गई थी और चुपचाप घर छोड़कर निकल गई. पुलिस ने परिवार को थाने बुलाया और बच्ची को सकुशल सौंप दिया. परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

वाह रे मोबाइल! दक्षिण कोरिया जाने के लिए 12 साल की बच्ची घर से भागी, फिर…



Source link