20 युवतियों को मिला नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस: डिजिटल प्रक्रिया से मिली सहूलियत; माचलपुर में महिला सशक्तिकरण की पहल – rajgarh (MP) News

20 युवतियों को मिला नि:शुल्क लर्निंग लाइसेंस:  डिजिटल प्रक्रिया से मिली सहूलियत; माचलपुर में महिला सशक्तिकरण की पहल – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले के माचलपुर के थाना परिसर में सोमवार को एक विशेष पहल की गई। यहां बालिकाओं के लिए नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर से शुरू हुए इस शिविर में बड़ी संख्या में युवतियों ने भाग लिया।

.

शिविर में कुल 20 बालिकाओं को लर्निंग लाइसेंस जारी किए गए। पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से संपन्न की गई। आवेदन के लिए मात्र दो शर्तें रखी गईं। पहली, आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। दूसरी, उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

थाना प्रभारी पूजा परिहार और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है। यह सुरक्षित ड्राइविंग और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नगरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया। उनका मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम युवतियों को न केवल आत्मनिर्भर बनाएंगे, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी करेंगे।



Source link