Last Updated:
Abhishek Sharma heated exchange with Haris Rauf: एशिया कप सुपर 4 में भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ के साथ शाहीन अफरीदी से बहस हुई. मामला इतना गरम हो गया कि फील्ड अंपायर को आकर बीच बचाव करना पड़ा
भारत की रन चेज के पांचवें ओवर में रऊफ और अभिषेक के बीच लगातार शब्दों की जंग चलती रही, जिसके चलते अंपायर गाजी सोहेल को हस्तक्षेप करना पड़ा. मैदान पर हुई बहस में शुभमन गिल भी शामिल हो गए. जिन्होंने पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका मारने के बाद रऊफ से कुछ कहा. इससे पहले गिल भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ मैदान पर झगड़े में शामिल थे.
THE MOMENT HARIS RAUF GOT RATTLED…!!!!