ठगों ने मोबाइल नंबर पर लिंक भेजकर दस्तावेज अपलोड करने को कहा।
सेमरीहरचंद के अनाज व्यापारी हरीश माहेश्वरी से 8.5 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी हुई है। उपभोक्ता फोरम के लिए गूगल से निकाले गए संपर्क नंबर से ठगों ने लिंक भेज कर फ्रॉड किया। घटना के बाद व्यापारी की सूचना पर सोहागपुर पुलिस और साइबर सेल तुरंत सक्रिय हो गए। 4 घंट
.
हरीश माहेश्वरी ने अपनी धान की फसल में समस्या को लेकर उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार को उन्होंने गूगल पर उपभोक्ता फोरम का नंबर खोजा, जो दरअसल ठगों का नंबर निकला। ठगों ने मोबाइल नंबर पर लिंक भेजकर दस्तावेज अपलोड करने को कहा। जब व्यापारी ने लिंक डाउनलोड किया, तब उनके बैंक खाते से दो बार 5 लाख और 3.5 लाख रुपए चोरी हो गए।
बैंक और पुलिस में दी सूचना व्यापारी ने बैंक से संपर्क कर खाताधारक को ब्लॉक कराया। इसके बाद सोहागपुर पुलिस को सूचना दी। ठगी में इस्तेमाल किए गए खाते का पता चलता है कि वह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है। नर्मदापुरम एसपी ने यूपी पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर जल्दी ही ठगों को गिरफ्तार करवा दिया।
पुलिस ने किया केस दर्ज सोहागपुर थाना प्रभारी ऊषा मरावी ने बताया कि व्यापारी से ऑनलाइन ठगी हुई है। गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ के बाद मामले की पूरी जांच की जाएगी। हम फरियादी को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।