इंदौर एयरपोर्ट ट्रक हादसे में घायल संस्कृति का सफल ऑपरेशलन: बॉम्बे अस्पताल में डॉक्टरों ने की सफल प्लास्टिक सर्जरी, मंत्री बोले- बिटिया जल्द लौटेगी इंदौर – Indore News

इंदौर एयरपोर्ट ट्रक हादसे में घायल संस्कृति का सफल ऑपरेशलन:  बॉम्बे अस्पताल में डॉक्टरों ने की सफल प्लास्टिक सर्जरी, मंत्री बोले- बिटिया जल्द लौटेगी इंदौर – Indore News


इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर हुए ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल संस्कृति वर्मा की मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी सफल रही है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। 15 सितंबर को यह हादसा हुआ था औ

.

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि मैं लगातार उनके स्वास्थ्य की चिंता कर रहा था। प्रारंभिक उपचार इंदौर के भंडारी अस्पताल में हुआ। इसके बाद हमारी सरकार ने बेहतर उपचार के लिए 20 सितंबर को संस्कृति को एयर लिफ्ट कर मुंबई भेजा। बॉम्बे हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. अम्बरेश बालियार सिंह के नेतृत्व में कल छह विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 12 घंटे तक संस्कृति की जटिल सर्जरी की। मैं लगातार डॉक्टरों के संपर्क में था। बिटिया की प्लास्टिक सर्जरी सफल रही है। बिटिया अब जल्द स्वस्थ होकर इंदौर लौटेगी।

संक्रमण के खतरे ने बढ़ाई थी चिंता

हादसे के बाद से ही संस्कृति का इलाज इंदौर में चल रहा था। भंडारी हॉस्पिटल में वर्मा के हाथ का ऑपरेशन हुआ, लेकिन इसके बाद संक्रमण के खतरे ने चिंता बढ़ा दी। डॉक्टर्स ने मुंबई रेफर करने की सलाह दी थी। सीएम डॉ. मोहन यादव को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने संस्कृति को एयर लिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। संस्कृति संगम नगर की रहने वाली है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने संस्कृति को एयर लिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।

हादसे में 3 लोगों की हुई थी मौत 15 सितंबर की शाम एयरपोर्ट रोड पर एक ट्रक ने रामचंद्र नगर चौराहे से लेकर बड़ा गणपति चौराहे तक करीब 25 लोगों को कुचल दिया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि करीब 18 लोग घायल हुए थे।

नो इंट्री में एक किमी दौड़ा ट्रक

इंदौर में बीते सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एरोड्रम एरिया में ड्राइवर गुलशेर और क्लीनर शंकर शराब के नशे में भीड़ वाले नो इंट्री एरिया में ट्रक लेकर घुस गए। एक शख्स को टक्कर के बाद क्लीनर तो कूदकर भाग गया, लेकिन गुलशेर एक किलोमीटर तक ट्रक दौड़ाता रहा। इस दौरान उसने कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें तीन की मौत हुई और 12 से ज्यादा लोग घायल हुए। बाद में सीएम ने इसमें सख्ती दिखाते हुए डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी, टीआई, ट्रैफिक सूबेदार सहित जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की थी।



Source link