Last Updated:
Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर स्टार माने जा रहे श्रेयस अय्यर ने अपने करियर के पीक पर रेड बॉल क्रिकेट छोड़ने का फैसला लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है.

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से की बात
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मौजूदा अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया था. मगर मंगलवार को उन्होंने अचानक इस मैच से नाम वापस ले लिया. बताया जा रहा है कि चयनकर्ताओं और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर से सलाह-मशविरा के बाद ही अय्यर ने एक ईमेल के जरिए अपनी औपचारिक अपील दर्ज करवाई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने चयनकर्ताओं को बताया है कि उनकी पीठ में अकड़न है और उनका शरीर अब लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेल सकता. पता चला है कि अय्यर चार दिनों से ज्यादा मैदान पर नहीं रह सकते और इसी वजह से वह तब तक ब्रेक लेने पर विचार कर रहे हैं जब तक उनका शरीर उन्हें लंबे प्रारूप में खेलने की अनुमति नहीं दे देता.
बीसीसीआई के साथ मिलकर करेंगे रिहैब
अय्यर ने बोर्ड को बताया कि उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, जहां उन्होंने ओवर्स के बीच ब्रेक लिया था, हालांकि वह भारत ए के लिए या टेस्ट क्रिकेट खेलते समय ऐसा नहीं कर सकते. वह भविष्य में फिजियो और ट्रेनर से सलाह लेकर अपने शरीर का आकलन करेंगे और इस पर फैसला लेंगे.
अय्यर अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चारदिवसीय मैच के लिए भारत ए का कप्तान बनाया था.
एशिया कप के लिए किए गए थे सिलेक्ट
इस आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले अय्यर को मौजूदा एशिया कप के लिए नजरअंदाज कर दिया गया. जिसके बाद कई लोगों ने इसे अय्यर के साथ अन्याय बताया था. आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान ने बल्ले से अपने आक्रामक अंदाज से सभी को प्रभावित किया था.
यह पहली बार नहीं है जब अय्यर पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसने उनके भविष्य को खतरे में डाल दिया है. पिछले साल भी पीठ की चोट के कारण वह घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे थे.
विवादों में फंस चुका है अय्यर का नाम
पिछले साल उनका नाम तब विवादों में घिर गया था जब अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया था कि वह रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन के तत्कालीन प्रमुख नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को ईमेल करके ये कह दिया था कि उन्हें ‘कोई नई चोट’ नहीं लगी है और वह ‘फिट’ हैं. अय्यर ने तब भी बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर रहने का कारण पीठ दर्द बताया था.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें