प्लेइंग इलेवन में बदलाव का मतलब ज़रूरी नहीं कि बड़े पैमाने पर लाइन-अप में फेरबदल करना हो. भारत के लिए कुछ बदलाव कारगर साबित हो सकते हैं. जैसे – जसप्रीत बुमराह को बाहर करके अर्शदीप सिंह की जगह संजू सैमसन को मौका देना और जितेश शर्मा को मौका देना. बाकी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.
भारत के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ मौजूदा एशिया कप 2025 में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. यह बात एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में साबित हुई, जहाँ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संयुक्त रूप से अपना तीसरा सबसे महंगा स्पेल दर्ज किया.बुमराह को पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के सामने जूझना पड़ा, उन्होंने 4 ओवर में 45 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए.टूर्नामेंट में, अब तक वह 3 मैचों में सिर्फ़ 3 विकेट ही ले पाए हैं, जबकि उन्होंने 11 ओवर में 92 रन दिए हैं.
सैमसन आउट जितेश इन
शायद, अब समय आ गया है कि भारत अपने पसंदीदा फिनिशर जितेश शर्मा पर दांव लगाए. यह बल्लेबाज़ टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बेंच पर बैठा है. जितेश को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए एक जोखिम उठाया जा सकता है और बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है.