चाचा-भतीजे को कार से कुचलने का प्रयास, दो गिरफ्तार: सोरों से कांवड़ लाने पर हुआ था हमलावरों से घायल चाचा-भतीजे का झगड़ा – Gwalior News

चाचा-भतीजे को कार से कुचलने का प्रयास, दो गिरफ्तार:  सोरों से कांवड़ लाने पर हुआ था हमलावरों से घायल चाचा-भतीजे का झगड़ा – Gwalior News


इस तरह बुलेट सवार चाचा भतीजे को कारों से कुचलने का किया था प्रयास।

ग्वालियर में मामूली विवाद पर चाचा-भतीजे को कार से कुचलने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मिलावली से गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब डेढ़ महीने से पुलिस को चमका दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों

.

हत्या के प्रयास के आरोपी, जिन्होंने कार से चाचा-भतीजे को टक्कर मारी थी।

टीआई पुरानी छावनी डॉक्टर संतोष सिंह यादव ने बताया कि मिलावली निवासी अखिलेश पुत्र दिलीप सिंह राजपूत 10 अगस्त 2025 को अपने भतीजे सौरभ राजपूत के साथ बुलेट बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह सैनिक होटल से थोड़ा आगे पहुंचा, उन्हीं के गांव का राहुल राजपूत सफारी कार क्रमांक UP93-VC-0100 से आया और उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे वह बाइक से गिर गए। तभी राहुल का साथी सौरभ सिंह व विकास राजपूत दूसरी सफारी कार क्रमांक MP33-C-5711 को चलाकर लाया और उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। कई बार कार से कुचलने का किया प्रयास जब बुलेट सवार चाचा-भतीजे दोनों कारों से वह बच गए तो आरोपियों ने एक बार फिर से अपनी कार बैक की और उन्हें कुचलने का प्रयास किया, तब उन्होंने भागकर जान बचाई। इस बार भी वह बच गए तो आरोपी अपने वाहनों से लाठी, डंडे लेकर आए और उन पर हमला कर दिया।

इसी बीच लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी भाग निकले। मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गए थे। सोमवार को आरोपी गांव वापस आए तो पुलिस को सूचना मिली और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

चाचा-भतीजे को कार से टक्कर मारते हुए आरोपी

चाचा-भतीजे को कार से टक्कर मारते हुए आरोपी

कांवड़ लाने पर हुआ था विवाद बताया गया है कि अखिलेश और राहुल कांवड़ लाने सोरो यूपी गए थे। वहां कांवड़ पहले उठाने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय तो अन्य साथियों के हस्तक्षेप के चलते मामला शांत हो गया था, लेकिन राहुल को अपनी बेइज्जती सहन नहीं हो रही थी, जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों ने चाचा-भतीजे को जान से मारने का प्रयास किया।

ये खबर भी पढ़िए…

कांवड़ उठाने पर विवाद,कार से कुचलने का प्रयास

कांवड़ उठाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाचा-भतीजे को दो सफारी कार कार से कुचलकर मारने का प्रयास किया। जब चाचा-भतीजा बुलेट पर सवार होकर निकल रहे थे, तभी आरोपी कार लेकर आए और एक के बाद एक कई बार टक्कर मारी। फिर डंडों से पिटाई की। भतीजे की हालत गंभीर होने पर उसे जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link