जमीन विवाद में महिला ने जान खतरा बताया: जिला पंचायत सदस्य के पति पर धमकी देने का आरोप, एसपी से की शिकायत – Sehore News

जमीन विवाद में महिला ने जान खतरा बताया:  जिला पंचायत सदस्य के पति पर धमकी देने का आरोप, एसपी से की शिकायत – Sehore News


सीहोर में जमीन विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया है। श्यामपुर की रहने वाली उर्मिला ठाकुर ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत सदस्य के पति अनस खान ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

.

घटना 18 सितंबर की रात की है। उर्मिला के पुत्र सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की 17 एकड़ कृषि भूमि पर अनस खान 20-25 लोगों के साथ पहुंच गए। उस समय परिवार के लोग सोयाबीन की फसल की कटाई करवा रहे थे। विरोध करने पर अनस खान और उनके साथियों ने गाली-गलौज की और मारपीट की।

निष्पक्ष जांच की मांग शिकायत के अनुसार, अनस खान ने क्षेत्र को मुस्लिम एरिया बताते हुए उर्मिला और उनके बच्चों को जान से खत्म करने की धमकी दी। उर्मिला ने बताया कि विवादित जमीन का मामला जैन परिवार से जुड़ा है। यह प्रकरण तहसील और जिला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद अनस खान उन्हें परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



Source link