पैतार डैम के लिए जमीन देने से किसानों का इनकार: गांव में मौजूद 150 एकड़ सरकारी जमीन का बंटवारा करने की मांग – Balaghat (Madhya Pradesh) News

पैतार डैम के लिए जमीन देने से किसानों का इनकार:  गांव में मौजूद 150 एकड़ सरकारी जमीन का बंटवारा करने की मांग – Balaghat (Madhya Pradesh) News


डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कौरव को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण।

बालाघाट तहसील के टिटवा पंचायत के कटेगांव कछुरना में पैतार डैम के निर्माण का किसान विरोध कर रहे हैं। डैम के निर्माण से प्रभावित होने वाले किसान मुआवजे के बजाय जमीन के बदले जमीन की मांग कर रहे हैं।

.

प्रभावित किसानों ने मंगलवार को आदिवासी नेत्री हीरासन उईके के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कौरव को ज्ञापन सौंपा।

प्रभावित किसान अरविंद कुमार राउत ने बताया कि बांध क्षेत्र में लगभग 135 एकड़ जमीन आ रही है। किसानों का कहना है कि मिल रहा मुआवजा अपर्याप्त है। गांव में करीब 150 एकड़ सरकारी जमीन है। किसानों की मांग है कि इस जमीन का बंटवारा प्रभावित किसानों में कर दिया जाए।

कलेक्टर कार्यालय जाते ग्रामीण।

कांग्रेस की आदिवासी नेत्री हीरासन उईके ने कहा कि दिए जा रहे मुआवजे से अन्य जगह जमीन खरीदना संभव नहीं है। उन्होंने मलाजखंड ताम्र परियोजना का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां मुआवजा पाने वाले किसान आज भी परेशान हैं। उन्होंने पोलबत्तूर के विस्थापितों को रूपझर और चिखलाबांध में दी गई जमीन का उदाहरण दिया।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांग नहीं मानता है तो वे बांध स्थल पर प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शन की अन्य तस्वीरें….



Source link