Last Updated:
बांग्लादेश ने सुपर चार चरण के पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी है और इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा. भारतीय टीम पाकिस्तान को मात देने के बाद बुधवार को बांग्लादेश का सामना करेगी. वेस्टइंडीज के लिए 1987 से 1999 तक खेलने वाले सिमंस से जब पूछा गया कि क्या इस भारतीय टीम को हराना संभव है तो उन्होंने कहा, हर टीम के पास इस भारतीय टीम को मात देने की क्षमता है.
बांग्लादेश ने सुपर चार चरण के पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी है और इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा. भारतीय टीम पाकिस्तान को मात देने के बाद बुधवार को बांग्लादेश का सामना करेगी. वेस्टइंडीज के लिए 1987 से 1999 तक खेलने वाले सिमंस से जब पूछा गया कि क्या इस भारतीय टीम को हराना संभव है तो उन्होंने कहा, हर टीम के पास इस भारतीय टीम को मात देने की क्षमता है.
कोच फिल सिमंस भारतीय टीम से होने वाली भिड़ंत को लेकर अलग सोच रखते है. कोच ने कहा कि ‘ मैच जिस दिन खेला जाता है उससे पहले क्या हुआ है, यह मायने नहीं रखता है. यह बुधवार को क्या होगा और यह उस साढ़े तीन घंटे के खेल के दौरान प्रदर्शन के बारे में है. हम अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि भारत की कमजोरियां ढूंढ पाएंगे. यही वह तरीका है जिससे हम मैच जीतते हैं. इस 62 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि वह भारत से जुड़े किसी भी मैच के माहौल को समझते हैं और चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी उस पल का लुत्फ उठाते हुए चुनौती का सामना करें.उन्होंने कहा, ‘‘हर मैच, खासकर भारत से जुड़े मैचों में एक उत्साह होता है क्योंकि वे दुनिया की नंबर एक टी20 टीम हैं. हम बस इस उत्साह का लुत्फ उठाने लेने जा रहे हैं.
सिमंस का मानना है कि दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच वास्तव में बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है और मैच में टॉस कोई बड़ा मसला नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने 40 ओवरों में विकेट में ज्यादा अंतर नहीं देखा. मुझे लगता है कि यह कुछ बेहतरीन विकेटों में से एक है जो मैंने यहां कुछ समय से देखे हैं. सिमंस ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टॉस का ज्यादा असर नहीं होगा. सिमंस ने कहा कि सितंबर की गर्मी में दुबई और अबुधाबी में लगातार क्रिकेट खेलना शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है. वेस्टइंडीज के लिए 26 टेस्ट और 143 एकदिवसीय खेलने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ी लगातार मैच खेलने के लिए काफी फिट हैं. लेकिन किसी भी टीम के लिए लगातार टी20 मैच खेलना चुनौतीपूर्ण है.