विदिशा पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का अभ्यास: पुलिस ने सीखा आंसू गैस और लाठीचार्ज का सही इस्तेमाल, त्योहारों की तैयारी – Vidisha News

विदिशा पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का अभ्यास:  पुलिस ने सीखा आंसू गैस और लाठीचार्ज का सही इस्तेमाल, त्योहारों की तैयारी – Vidisha News


विदिशा पुलिस ने त्योहारी सीजन की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस लाइन मैदान में बलवा नियंत्रण का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया। इस अभ्यास में जिले के सभी थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

.

प्रशिक्षण के दौरान दो टीमें बनाई गईं। एक टीम पुलिस की थी और दूसरी टीम ने बलवाइयों की भूमिका निभाई। अभ्यास में बलवाइयों की टीम ने पथराव और उपद्रव का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पहले चेतावनी दी। चेतावनी का असर न होने पर नियंत्रित तरीके से लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।

आंसू गैस के गोले से किया नियंत्रित पुलिसकर्मियों को दंगा और बलवा की स्थिति में भीड़ नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें गैस गन, ग्रेनेड और आंसू गैस के गोलों के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। साथ ही लाठियों के उचित प्रयोग का अभ्यास कराया गया।

पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी ने बताया कि यह प्रशिक्षण नवरात्र, रावण दहन और धार्मिक जुलूसों को ध्यान में रखकर कराया गया है। उन्होंने कहा कि इससे आपात स्थिति में पुलिस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर सकेगी। लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह अभ्यास इसी उद्देश्य से कराया गया है।

देखिए ड्रिल के दौरान की तस्वीरें

बलवा ड्रिल के लिए पुलिस ने खुद बलवाइयों की भूमिका निभाई और खुद ही उन्हें खदेड़ा।

ड्रिल के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

ड्रिल के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत चौबे ने भी ड्रिल में वाटर कैनन पर मोर्चा संभाला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत चौबे ने भी ड्रिल में वाटर कैनन पर मोर्चा संभाला



Source link