पटाखा का अवैध भंडारण किया गया था।
त्योहारों के मद्देनजर सागर पुलिस ने अवैध रूप से रखे जा रहे विस्फोटक सामग्री के खिलाफ सख्त अभियान शुरू किया है। मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि संत रविदास वार्ड स्थित एक किराए की दुकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और निर्माण किया जा रहा है।
.
इसके बाद थाना प्रभारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान दुकान के भीतर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पाई गई। दुकान संचालक ओमकार प्रजापति (47 वर्ष), निवासी संत रविदास वार्ड, दुकान के अंदर मौजूद मिला।
30 किलो बारूद, 2000 पटाखे बरामद
दुकान की तलाशी लेने पर पुलिस को अलग-अलग पैकेटों में करीब 2000 नग पटाखे, लगभग 30 किलो बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली। जब पुलिस ने ओमकार से लाइसेंस की मांग की तो वह वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में पता चला कि वह बिना किसी अनुमति के पटाखों का निर्माण और भंडारण कर रहा था।
करीब 50 हजार रुपए का माल जब्त
पुलिस ने मौके से कुल करीब 50 हजार रुपए कीमत की विस्फोटक सामग्री जब्त कर ली है। दुकान मालिक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया-
त्योहारों को देखते हुए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।