Last Updated:
Indian Squad vs West Indies Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट दो से छह अक्टूबर तक अहमदाबाद में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट दिल्ली में 10 से 14 अक्टूबर को होगा.
क्या करुण नायर को मिलेगा दूसरा मौका?
सबसे बड़ा सवाल तो यही होगा कि क्या इंग्लैंड में औसत प्रदर्शन के बावजूद करूण नायर को मौका मिलेगा. प्लेइंग इलेवन में सिलेक्शन के लिए करुण नायर की राह का सबसे बड़ा रोड़ा नीतीश रेड्डी होंगे जो इंग्लैंड दौरे पर इंजर्ड हो गए थे. फिलहाल यह उभरता हुआ ऑलराउंडर पूरी तरह ठीक है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का हिस्सा भी है. पहले मैच में आराम करने के बाद उन्हें आखिरी मैच में मौका मिल सकता है.
नायर को रेड्डी और पडिक्कल से टक्कर
अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर देवदत्त पड्डिकल के नाम पर विचार किया जा सकता है. पहले ए टेस्ट में नाकाम रहे श्रेयस अय्यर को दूसरे मैच में रन बनाने होंगे. वह भी अगर वह खेलते हैं तो. इंग्लैंड के खिलाफ ओवल पर आखिरी टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले करूण ने सभी पारियों में अच्छी शुरूआत की. वह खराब फॉर्म में नहीं थे, लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके. इसके बाद उनकी ऊंगली में चोट लग गई और वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेल सके. भारत ए टीम के चयन के समय ही उन्हें फिट घोषित किया गया.
इन प्लेयर्स की जगह पक्की
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल का चयन तय है जबकि ध्रुव जुरेल विकेटकीपर होंगे क्योंकि ऋषभ पंत अभी तक फिट नहीं हुए हैं. अब देखना यह है कि भारत अतिरिक्त बल्लेबाज को उतारता है या रेड्डी की तरह बल्लेबाजी हरफनमौला को. सभी के फिट होने पर तीन विशेषज्ञ स्पिनर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर होंगे.
बुमराह को मिल सकता है आराम
तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का खेलना तय है जबकि जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिया जा सकता है. चयन समिति के प्रमुख अगरकर इस समय दुबई में हैं और कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर से बातचीत के लिए रूक गए हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें