Indore News: ‘कोई गोलियां चला रहा…’ चश्मदीदों ने बताई दहशत की पूरी कहानी

Indore News: ‘कोई गोलियां चला रहा…’ चश्मदीदों ने बताई दहशत की पूरी कहानी


Last Updated:

Indore News: इंदौर में एक मकान की कमजोर दीवार और नींव के कारण भारी हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत और 12 घायल हुए। फॉरेंसिक जांच जारी है. चश्मदीदों ने मकान मालिक की लापरवाही का आरोप लगाया.

Indore building collapse, MP News, Mohan Yadav, Ranipura incident”
Indore News: इंदौर में हुए भवन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यह घटना इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों को लगा जैसे भूकंप आ गया हो. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मकान की एक साइड की दीवार कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की अधिकारी सुचिता पांडे ने बताया कि दीवार के क्षतिग्रस्त होने से मकान का एक हिस्सा ढह गया. जांच के लिए दोनों तरफ की दीवारों और बिल्डिंग सामग्री के नमूने लिए गए हैं, जिनकी लैब में जांच की जाएगी.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने न्यूज़ 18 को बताया कि इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका इंदौर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दुर्भाग्यवश, दो लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है और बिल्डिंग सामग्री की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. शुरुआती जांच में सामने आया कि मकान के तलघर में पानी भरने से नींव कमजोर हो गई थी, जिसके कारण दीवार ढह गई और यह हादसा हुआ. फिलहाल, जांच जारी है.

चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि ऐसा लगा जैसे कोई लगातार गोलियां चला रहा हो. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. आसपास के दुकानदारों को भी इस हादसे में भारी नुकसान हुआ. इमरोज़ शाह अंसारी, जिनकी दुकान मकान के ठीक बगल में थी, ने बताया कि मकान के निचले हिस्से में पानी भरने से नींव कमजोर हो रही थी. मकान मालिक को इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. इमरोज़ ने कुछ देर पहले ही अपनी दुकान बंद की थी, लेकिन फिर भी उनकी दुकान को लाखों का नुकसान हुआ.

एक अन्य चश्मदीद जाकिर ने बताया कि वह अपनी दुकान में थे जब मकान का एक हिस्सा अचानक उनकी दुकान पर गिरा. चीख-पुकार मच गई और लोग जैसे-तैसे बाहर निकले. मलबे में कई लोग दब गए. मात्र पांच मिनट में पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. जाकिर ने कहा कि मकान की एक दीवार पहले से ही जर्जर थी और लोगों ने मकान मालिक को कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस हादसे ने न केवल लोगों की जान ली, बल्कि आसपास के दुकानदारों और रहवासियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया.

रिपोर्ट- मिथिलेश गुप्ता

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Indore News: ‘कोई गोलियां चला रहा…’ चश्मदीदों ने बताई दहशत की पूरी कहानी



Source link