जबलपुर में नवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: कलेक्टर-एसपी ने मंदिरों और संवेदनशील इलाकों का किया दौरा, दिए सख्त निर्देश – Jabalpur News

जबलपुर में नवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:  कलेक्टर-एसपी ने मंदिरों और संवेदनशील इलाकों का किया दौरा, दिए सख्त निर्देश – Jabalpur News


नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार ने शहर के

.

अधिकारियों ने विशेष रूप से बड़ी खेरमाई मंदिर और बूढ़ी खेरमाई मंदिर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हनुमानताल, घोड़ा नक्कास, मिलौनीगंज और कोतवाली थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण किया।

प्रमुख मार्गों पर गश्त करते हुए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय।

छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें

कलेक्टर ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंदिर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी।

मंदिर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी।

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील स्थानों और मंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित महसूस कर सकें और पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इस भ्रमण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करना और यह सुनिश्चित करना था कि सभी योजनाएं ठीक से लागू हो रही हैं।



Source link