रतलाम शहर में चल रहे श्री कालिका माता नवरात्रि मेले में आने वाले लोगों को पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा। रतलाम नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल ने यह राहत शहरवासियों को दी है।पार्किंग स्टेंड वाले लोगों से अभद्रता से पेश आते थे। तय राशि के अलावा मनमाफिक
.
महापौर प्रहलाद पटेल ने दैनिक भास्कर को बताया कई बार जनता द्वारा शिकायत की आती है कि उनसे अभद्रता की जा रही है। वाहन खड़े करने पर बदतमीजी करते है। पैसा भी ज्यादा लेते है। इसलिए जनता को राहत देते हुए मेले का पूरा पार्किंग फ्री कर दिया है। जनता से आग्रह है कि वाहन पार्किंग में ही लगाए। मेले में लेकर ना जाए।
मेले में लगे झूले।
इस बार बढ़ाया था शुल्क मेले में पार्किंग को लेकर टेंडर प्रक्रिया होती है। इस बार मेले में वाहनों के पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिया था। टू व्हीलर के 20 रुपए कर दिए जबकि पिछले साल 10 रुपए थे। वहीं फोर व्हीलर के 30 रुपए पार्किंग शुल्क किया। पिछले साल 20 रुपए थे। यह भी बात सामने आई कि वाहनों के पार्किंग के ठेके को लेकर शुरुआत में विवाद भी हुआ था।
एक ही व्यक्ति को पूरा ठेका देने की बात सामने आई थी। जबकि मेला क्षेत्र में अलग पार्किंग के अलग अलग ठेके होते थे। हालांकि इस मामले में कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है।

आनंद कॉलोनी की तरफ लगा पार्किंग स्टेंड का बैनर।
घोषणा के बाद भी पार्किंग स्टैंड के लगे है बैनर महापौर ने भले ही पार्किंग फ्री करने की घोषणा कर दी है। लेकिन मेला क्षेत्र में दोपहर तक साईकिल, वाहन स्टैंड संचालकों के बैनर टंगे रहे।

जिला पंचायत कार्यालय वाली रोड पर लगा बैनर।