नेटवर्क की समस्या से ई-अटेंडेंस नहीं लग पा रही: सतना में छत पर चढ़कर हाजिरी लगा रहे टीचर्स; अनुपस्थित करार देता है एप – Satna News

नेटवर्क की समस्या से ई-अटेंडेंस नहीं लग पा रही:  सतना में छत पर चढ़कर हाजिरी लगा रहे टीचर्स; अनुपस्थित करार देता है एप – Satna News


सतना जिले में शिक्षा विभाग की ई-अटेंडेंस व्यवस्था शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। उचेहरा विकासखंड के पहाड़ी संकुल केंद्र के माध्यमिक विद्यालय उरईचुआ में शिक्षकों को नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

.

विद्यालय भवन के अंदर नेटवर्क नहीं मिलने के कारण शिक्षक बिल्डिंग की छत पर चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षकों को दिन में दो बार ई-अटेंडेंस दर्ज करनी होती है।

शिक्षकों को अनुपस्थित मान लेता है एप नेटवर्क की समस्या के कारण समय पर उपस्थिति दर्ज न होने से विभाग शिक्षकों को अनुपस्थित मान लेता है। इसके चलते वर्ग 2 के कई शिक्षकों को आधे से भी कम वेतन मिल रहा है। उरईचुआ विद्यालय में 58 छात्रों की शिक्षा का दायित्व तीन अतिथि शिक्षक और एक नियमित शिक्षक संभाल रहे हैं।

परसमनियां और मझगवां ब्लॉक कई स्कूलों में यही परेशानी यह समस्या केवल उरईचुआ तक सीमित नहीं है। परसमनियां और मझगवां ब्लॉक के पठारी क्षेत्र के विद्यालयों में भी नेटवर्क की समस्या है। शिक्षक लगातार विभागीय अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।



Source link