फाइनल में देख लेंगे… शाहीन अफरीदी ने सूर्या और पूरी टीम इंडिया को दिया नया चैलेंज

फाइनल में देख लेंगे… शाहीन अफरीदी ने सूर्या और पूरी टीम इंडिया को दिया नया चैलेंज


Last Updated:

Suryakumar Yadav vs Shaheen Afridi: भारत-पाकिस्तान राइवलरी पर सूर्यकुमार यादव ने बयान देकर माहौल गरमा दिया था. अब शाहीन अफरीदी इस पर कुछ कहने से बचते नजर आए.

फाइनल में देख लेंगे... शाहीन ने सूर्या और पूरी टीम इंडिया को दिया नया चैलेंजसूर्यकुमार यादव और शाहीन शाह अफरीदी
दुबई: एशिया कप में पाकिस्तान को दूसरी बार हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि भारत-पाक मैचों को अब प्रतिद्वंद्विता नहीं माना जाना चाहिए. इस बारे में जब शाहीन अफरीदी से सवाल किया गया तो पाकिस्तान का यह लीड पेसर सीधे-सीधा जवाब देने से बचता नजर आया.

शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के दबदबे के कारण और जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम का ध्यान एशिया कप जीतने पर है. दरअसल, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी सुपर फोर राउंड के मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शाहीन ने सूर्यकुमार के बयान पर पूछे गए सवालों को टाल दिया.

सूर्यकुमार ने कहा था कि किसी प्रतिद्वंद्विता को वास्तविक मानने के लिए नतीजों का अंतर 12-3 नहीं होना चाहिए जो फिलहाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत हार का रिकॉर्ड है.

मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दो बार मुकाबला हुआ है और दोनों ही मौकों पर भारत ने आसान जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैच से पहले और बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी शामिल थे.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के प्रति आक्रामक रुख अपनाया और अफरीदी से पूछा गया कि क्या इस आक्रामकता की योजना हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान जैसे खिलाड़ियों ने बनाई थी. रविवार को सुपर चार मैच के दौरान जहां रऊफ ने भारतीय प्रशंसकों का मजाक उड़ाया तो वहीं फरहान ने बंदूक चलाने के उत्तेजक जश्न से उकसाया.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

फाइनल में देख लेंगे… शाहीन ने सूर्या और पूरी टीम इंडिया को दिया नया चैलेंज



Source link