बैतूल के महावीर वार्ड स्थित एक झोपड़ी से एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। महिला का एक हाथ कटा मिला, जिससे उसकी मौत को लेकर कई तरह के संदेह गहराते जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि शव कुछ दिन पुराना हो सकता है।
.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और झोपड़ी को सील कर, बारीकी से जांच शुरू कर दी गई। महिला की पहचान सुनीता भारती (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने पति के साथ पिछले करीब तीन वर्षों से इसी झोपड़ी में रह रही थी।
शव से उठ रही थी तेज दुर्गंध
स्थानीय लोगों ने बताया कि, झोपड़ी से तेज दुर्गंध आने पर संदेह हुआ, इसके बाद जब अंदर झांका, तो महिला का शव पड़ा मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति और दुर्गंध को देखते हुए यह स्पष्ट है कि मौत कुछ दिन पहले हुई है।
पति फरार, संदेह के घेरे में
घटना के समय महिला का पति मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है, क्योंकि वह प्रमुख संदिग्ध के रूप में सामने आ रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और महिला की पृष्ठभूमि की भी जांच शुरू कर दी गई है।
पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार, मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच जारी है।